शिल्पा ने डिजाइनर आशा के कलेक्शन 'एताशा' को रैंप पर उतारा, कहा- साड़ी पहनना बेहद पसंद

By Tatkaal Khabar / 06-05-2024 04:55:03 am | 7369 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साड़ियों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। डिजाइनर आशा के कलेक्शन 'एताशा' को रैंप पर उतारने से पहले उन्‍होंने बताया कि वह रैंप पर चलने से पहले हमेशा प्राणायाम करने के लिए समय निकालती हैं।           -      - Bharat Update

शिल्पा ने डिजाइनर आशा के कलेक्शन एताशा के साथ 'तू झूम' गाने पर रैंप पर जलवा बिखेरा।

दो बच्चों की मां एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं। मैचिंग बैंगल्स, ओपन हेयर्स और डॉर्क मेकअप लुक में व‍ह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं।

वॉक के बाद शिल्पा ने कहा, ''मैंने आशा जैन का 'एताशा' कलेक्शन पहना है। मैंने जो पहना है, वह मुुुझे बेहद पसंद है। यह बहुत आरामदायक है। मुझे साड़ी पहनना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि जब आप बाहर जा रहे हों और अलग दिखने के साथ-साथ आपको आरामदायक भी चुनना हो तो इस तरह का पहनावा चुनना सही है।''

डिजाइनर ने कहा कि शो-स्टॉपिंग पहनावा बनाते समय शिल्पा उनकी प्रेरणा थीं।

डिजाइनर ने कहा, “जब हम साड़ी डिजाइन कर रहे थे तो हमारे दिमाग में केवल वही थीं। उन्‍हें मेरी कलेक्शन का प्रेरणास्रोत बनना था। उन्होंने साड़ी के साथ पूरा न्याय किया है।''