Weather Update : चारधाम यात्रा में बारिश बन सकती है बाधा, तेज बारिश की आशंका, येलो अलर्ट है जारी
देहरादून. अगर आप देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप उससे पहले मौसम का हाल जान लीजिए क्योंकि आपको दिक्कत हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से 11 मई से 13 मई तक बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने येलो अलर्ट के बाद प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम के पूर्वानुमान की रिपोर्ट जारी की है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि आने वाली 13 में तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को बारिश के दौरान सफर न करने की सलाह दी जा रही है . बिक्रम सिंह का कहना है कि 11, 12 और 13 मई को क़ई जनपदों में तेज बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्री बारिश के दौरान यात्रा को रोक दें और थमने पर ही आगे बढ़े. यात्रियों को चारधाम यात्रा के दौरान छाता, वाटर प्रूफ बैग औऱ कुछ गर्म कपड़े भी साथ लेकर चलना चाहिए
जंगलों में लगी आग से मिलेगी निजात
फायर सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में होने वाली बारिश से इससे निजात मिल पाएगी. झमाझम बारिश के होने से जंगलों में लगी आग बुझ जाएगी.