KKR vs SRH : फाइनल मैच में टॉस जीतकर पैट कमिंस ने चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

By Tatkaal Khabar / 26-05-2024 02:36:21 am | 3342 Views | 0 Comments
#

KKR vs SRH Live Update : चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल 2024 के फ़ाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया इस हाईवोल्टेज मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए. जहां, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब देखने वाली बात होगी कि पूरे सीजन में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाली SRH फाइनल मुकाबले में केकेआर के सामने कितना बड़ा स्कोर बनाती है...वहीं, प्लेइंग-इलेवन की बात करें, तो हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है. अब्दुल समद की जगह शाहबाज अहमद की वापसी हुई है. वहीं, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है...

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट काफ़ी अच्छी दिख रही है। पिच को पढ़ने में मैं कभी अच्छा नहीं रहा। पिछली रात को यहां पर ओस का असर बिल्कुल भी नहीं था। आज भी शायद वैसा ही हो। हम एक तरह की अलग शैली के साथ अपना क्रिकेट खेल रहे हैं। हर दिन यह काम नहीं करता लेकिन जिस दिन यह करता है, विपक्षी टीम को काफ़ी नुक़सान होता है। आज हमारी टीम में समद की जगह पर शाहबाज़ को प्लेइंग XI में मौक़ा दिया गया है।

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करते। आज हम एक अलग तरह की पिच में गेंदबाज़ी करेंगे। पिछला मैच लाल मिट्टी की पिच पर था और आज की पिच काली मिट्टी की है। पिछला मैच हम चेज़ करते हुए जीते थे और आज भी वही करने का प्रयास है। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनदाकट, टी नटराजन

इम्पैक्ट सब: उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फ़िलिप्स, मयंक मार्कंडे, अब्दुल समद

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब : अनुकुल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, के एस भरत, शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड