IPL 2024 Prize Money: विजेता को मिलेगी इतने करोड़, रनर अप टीम भी होगी मालामाल
IPL 2024 Prize Money: IPL 2024 का फाइनल (IPL 2024 Final) मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद (KKR vs SRH IPL Final) के बीच होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में होने जा रहा है।
मुख्य बिंदु
विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ ( IPL 2024 Prize Money )
पर्पल-ऑरेंज कैप विजेता ( Purple Cap, Orange Cap winner Prize Money)
इमर्जिंग प्लेयर और Most Valuable Player Prize money
ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो अपने साथ चमचमाती ट्रॉफी लेकर जाएगी। ट्रॉफी के अलावा टीम को एक मोटी रकम इनाम के तौर पर भी दी जाएगी। इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल होगी। ऐसे में चलए जानते है की आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को कितनी रकम मिलेगी।
विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ ( IPL 2024 Prize Money )
IPL 2024 में इस बार प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये रखी गई है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की प्राइज मनी दी जाएगी। तो वहीं रनर अप टीम को 13 करोड़ की रकम दी जाएगी। इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर बनी टीम को 7 करोड़ और 6.5 करोड़ की राशि दी जाएगी।
पर्पल-ऑरेंज कैप विजेता ( Purple Cap, Orange Cap winner Prize Money)
इसके अलावा पर्पल कैप और ऑरेंज कैप विनर को 15-15 लाख रूपए की दिए जाएंगे। इस सीजन 741 रनों के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ऑरेंज कैप विजेता है। तो वहीं 24 विकेट के साथ हर्षल पटेल पर्पल कैप विनर है।
इमर्जिंग प्लेयर और Most Valuable Player Prize money
इसके अलावा इस सीजन के इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी। तो वहीं Most Valuable Player को 12 लाख रुपये की रकम दी जाएगी।