जनता झूठे वायदों से परेशान है:स्मृति ईरानी

By Tatkaal Khabar / 15-02-2017 03:57:07 am | 14988 Views | 0 Comments
#

कानपुर : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज  कानपुर में कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अभी तक चुनाव प्रचार के लिये अमेठी नहीं गई है, क्योंकि वह जनता के सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगी इसीलिए उनसे बचना चाहती है. स्मृति आज कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभायें करने के लिए आयी थी.  उससे पहले एक पत्रकार वार्ता में उनसे पूछा गया कि आखिर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अमेठी में अभी तक प्रचार करने क्यों नहीं गयी है. उन्होंने कहा कि शायद वह जनता से किये गये वायदे न पूरे होने के कारण अभी तक अमेठी न जा रही हो. उन्हें डर हो कि अमेठी की जनता के सवालों का वह जवाब कैसे देंगी. अर्पणा यादव को निशाना बनाते हुये कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि वह (अर्पणा)  अपने क्षेत्र के मतदाताओं से यह वायदा कर रही है कि वह अपनी विधानसभा को अपराध मुक्त करेंगी.  अर्पणा के इस वायदे से जनता का आक्रोश झलकता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी खराब है. ईरानी ने यह भी कहा कि सपा का एक विधायक बलात्कार और हत्या का आरोपी है उसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री उसे क्लीन चिट दे रहे है.