Mamata Banerjee on BNS Law: 'भारतीय न्याय संहिता से कोई सेफ नहीं', ममता बनर्जी ने नए आपराधिक कानून को बताया डरावना

By Tatkaal Khabar / 13-07-2024 01:34:10 am | 3538 Views | 0 Comments
#

Mamata Banerjee on BNS Law: पश्चिम बंगाल के चार केंद्रों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जीत हासिल की है. इससे गदगद होकर सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी सरकार बंगाल विधानसभा के अगले सत्र में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. न्याय संहिता कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ममता बनर्जी ने कहा कि इस बिल से डॉक्टर डरे हुए हैं. पत्रकारों, आपको पता होना चाहिए कि इस बिल की वजह से आपकी जान भी खतरे में है. स्वतंत्रता दांव पर है. कोई भी, बिना किसी सबूत के इस बिल का शिकार हो सकता है.

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि पूरे भारत का रुझान भी बीजेपी के खिलाफ है. हम इस जीत को बंगाल की जनता को समर्पित करते हैं. ये जनादेश एनडीए (NDA) के पक्ष में नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के पक्ष में है.
बता दें, मानिकतला, रायगंज, बागदा और राणाघाट दक्षिण में शनिवार को हुए उपचुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इंडिया अलायंस ने सात राज्यों में हुए 13 उपचुनावों में से 10 में जीत हासिल की है. बीजेपी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली. इस नतीजे का जिक्र करते हुए भी सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.