Manipur Violence News / CRPF जवान को लेकर प्रियंका का पीएम पर जमकर हमला, बोली- PM मोदी नींद से कब जागेंगे?
Manipur Violence News: मणिपुर में उग्रवादी हमले में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि मणिपुर पूरी तरह से बिखर चुका है. उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी कब अपनी नींद से जागेंगे. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. शोकाकुल परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने लिखा कि पिछले साल तीन मई को शुरू हुई हिंसा आज तक जारी है. मणिपुर पूरी तरह से बिखर चुका है. आखिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी नींद से कब जागेंगे?
हमले में सीआरपीएफ जवान शहीद
मणिपुर में जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में रविवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. मृत जवान की पहचान बिहार के अजय कुमार झा (43) के रूप में की गई है.
मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा
वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जिरीबाम में एक सशस्त्र समूह के हमले और उसमें सीआरपीएफ के एक जवान के जान गंवाने की कड़ी निंदा करता हूं. इस हमले में कुकी उग्रवादी समूह के शामिल होने का संदेह है. सीएम बीरेन ने कहा कि कर्तव्य के निर्वहन के दौरान जवान का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.