गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में विशनपुर के पास भूस्खलन, जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मात्रा में पहाड़ से मलबा आ गया है। गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही क्षेत्रों में भारी बारिश से भूस्खलन होने के कारण कई नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विशनपुर के पास भूस्खलन होने के कारण बाधित हुआ है।
सड़क से मलबा हटाने के लिए चार जेसीबी को लगाया गया है। यहां सड़क पर काफी भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा हटाने में परेशानियां आ रही हैं।
उप जिलाधिकारी भटवाड़ी, तहसीलदार भटवाड़ी, राजस्व टीम, क्यूआरटी डीडीएमए, पुलिस टीम, स्वास्थ्य टीम, एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। मार्ग को सुचारू किए जाने का काम जारी है। भूस्खलन वाले स्थान पर ड्रोन से भी निरंतर निगरानी की जा रही है। प्रभावित स्थान से कांवड़ियों के जत्थों को सुरक्षित ढंग से निकाला जा रहा है।
सड़क खुलने तक दोनों तरफ के ट्रैफिक को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। इसके कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। वहीं, लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी टीमों को वहां तैनात कर दिया गया है।