नवाज़ शरीफ़ बेटी मरियम के साथ लाहौर के लिए आबू धाबी से रवाना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ आज (शुक्रवार) पाकिस्तान वापसी कर रहे हैं।
वतन वापसी से पहले आबू धाबी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि मैं वही कर रहा हूं जो मुझे करना चाहिए। में अपना संघर्ष आगे बढ़ा रहा हूं और पाकिस्तान रवाना हो रहा हूं लेकिन अब चनाव की क्या विश्वसनीयता रह जाएगी? चुनावी नतीजों पर कौन भरोसा करेगा?नवाज़ शरीफ़ ने कहा, 'मुझे लाहोर से सीधे जेल ले जाया जाएगा। मैं पाकिस्तान के आने वाली पीढ़ियों के लिए बलिदान दे रहा हूं।
ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा, चलिए सब मिलकर पाकिस्तान के बेहतर भविष्य के लिए काम करते हैं।'गौरतलब है कि नवाज़ शरीफ़ शुक्रवार सुबह लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए हैं। नवाज़ अपनी बेटी मरियम के साथ आबू धाबी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। दोनों यहां से लाहौर के लिए रवाना होंगे।
वतन वापसी से पहले आबू धाबी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि मैं वही कर रहा हूं जो मुझे करना चाहिए। में अपना संघर्ष आगे बढ़ा रहा हूं और पाकिस्तान रवाना हो रहा हूं लेकिन अब चनाव की क्या विश्वसनीयता रह जाएगी? चुनावी नतीजों पर कौन भरोसा करेगा?नवाज़ शरीफ़ ने कहा, 'मुझे लाहोर से सीधे जेल ले जाया जाएगा। मैं पाकिस्तान के आने वाली पीढ़ियों के लिए बलिदान दे रहा हूं।
ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा, चलिए सब मिलकर पाकिस्तान के बेहतर भविष्य के लिए काम करते हैं।'गौरतलब है कि नवाज़ शरीफ़ शुक्रवार सुबह लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए हैं। नवाज़ अपनी बेटी मरियम के साथ आबू धाबी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। दोनों यहां से लाहौर के लिए रवाना होंगे।