मिशन 2019: देशभर में 50 रैलियों को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

By Tatkaal Khabar / 13-07-2018 02:46:43 am | 8615 Views | 0 Comments
#

आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के फरवरी तक देश के अलग-अलग हिस्सों मे 50 रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके जरिये वह 100 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह एवं नितिन गडकरी जैसे वरिष्‍ठ नेता भी 50-50 रैलियों को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि देश में पार्टी के अभियान के लिए आधार तैयार करने के लक्ष्य के साथ इन रैलियों की योजना बनाई गई।
Image result for

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी 50-50 रैलियों को संबोधित करेंगे। इन सभी रैलियों को योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा और पार्टी के अभियान के लिए जमीनों की तलाश और उन्हें तैयार करने को भी कहा गया है। प्रत्येक रैली को खासतौर पर डिजाइन किया जा रहा है ताकि इसमें 2-3 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल किया जा सके।


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने से पहले ही भाजपा ने 200 रैलियों का आयोजन कर कम से कम 400 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर कर लिया है। बता दें कि इन 50 रैलियों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी रैलियों को संबोधित करेंगे, जहां चुनाव इस वर्ष के अंत में निर्धारित किए गए हैं।