Paris Olympics 2024: हॉकी में टीम इंडिया ने जीत के साथ सेमीफाइनल में बनाई जगह, बैडमिंटन में हारे लक्ष्य सेन

By Tatkaal Khabar / 04-08-2024 12:46:25 pm | 1586 Views | 0 Comments
#

Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, इस जीत के साथ भारत ने दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आपको बता दें निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 के बराबर था। लेकिन शूटआउट के दौरान पीआर श्रीजेश के दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।


पहले क्वार्टर में नहीं हो पाया एक भी गोल

ग्रेट ब्रिटेन और भारतीय टीम के बीच पहले क्वार्टर तक एक भी गोल नहीं हुआ था। इस दौरान दोनों टीमों ने कई प्रयास किए, लेकिन किसी भी टीम को मौका नहीं मिल पाया। वहीं दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू होने के 22वें मिनट के बाद हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया। लेकिन कुछ ही समय के बाद ब्रिटेन के ली मोर्टन ने गोल दागकर 1-1 की बराबरी कर ली। फुल टाइम में बराबरी होने के कारण पेनाल्टी शूटआउट खेला गया, जिसमें सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और राजकुमार पाल ने गोल दागे। इस दौरान पीआर श्रीजेश दीवार बनकर ग्रेट ब्रिटेन के दो गोल बचाने में कामयाब हो गए। जिसके बाद टीम ने 4-2 से मैच को जीत लिया।

दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम

भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, भारतीय टीम दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसके पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में सेमीफाइनल में पहुंची। इस दौरान टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं इस बार भी टीम से पदक उम्मीदें जताई जा रही है।


सीएम योगी ने जीत की दी बधाई

भारतीय टीम की विजय को ऐतिहासिक करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय हॉकी टीम के साथ साथ समस्त देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इस जीत को हर देशवासी की जीत बताया और जीत के इस क्रम के निरंतर जारी रहने की कामना की। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर हैशटैग द हॉकी इंडिया का उपयोग करते हुए लिखा, “भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सभी खिलाड़ियों और हर गर्वित भारतीय को हार्दिक बधाई। यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर भारतीय की है। यह विजयी यात्रा जारी रहे…जय हिंद।” मालूम हो कि क्वार्टरफाइनल मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहने पर मैच का नतीजा निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारतीय टीम 4-2 से विजयी रही। अब यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी जीत हासिल करती है तो देश के लिए एक और मेडल पक्का हो जाएगा।