UP Weather Update: इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त तक IMD ने बता दिया मौसम का हाल
UP Weather Update: मौसम विभाग का उत्तर प्रदेश को लेकर दिया जा रहा अनुमान सही निकल रहा है. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. यूपी के हर जिले में पिछले 4 दिनों से बारिश हुई ही है. आज यानी 10 अगस्त की सुबह भी नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. ऐसे में यूपी का मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, एटा, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, मैनपुरी, ललितपुर, झांसी, इटावा, फिरोजाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कासगंज, हाथरस, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर जैसे कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक में आज और कल भारी बारिश देखने को मिल सकती है.