झारखंड चुनाव से पहले चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने ये फैसला राज्य विधानसभा चुनाव से पहले लिया है. हालांकि उन्होंने दो दिन पहले ही एक ट्वीट कर इस बात के इशारे किए थे कि वह नई पार्टी बना सकते हैं. साथ ही उनके बीजेपी में शामिल होने की भी राजनीतिक गलियारों में बातें होने लगी थीं. चंपई सोरेन ने जब ट्वीट किया तब वह दिल्ली में ही थे. इसलिए ऐसा माना जा रहा था कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा एनडीए परिवार में आपका स्वागत है टाइगर.
मैं रिटायर नहीं होऊंगा- चंपई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बागी तेवत तो पिछले कई दिनों से ही दिखाई दे रहे थे. लेकिन अब उन्होंने पार्टी बनाने का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और नई पार्टी बनाएंगे. इसके साथ ही चंपई सोरेन ने गठबंधन के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने तीन विकल्प बताए थे- रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त. चंपई सोरेन ने कहा कि, मैं रिटायर नहीं होऊंगा. मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा. पूर्व सीएम ने कहा कि अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा.
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से नाराज हैं चंपई
बता दें कि हेमंत सोरेन के जनवरी में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को राज्य के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद जब वह जेल से बाहर आए तो 3 जुलाई को चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बन गए.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही हेमंत सोरेन की नाराजगी बढ़ने लगी थी.