मुख्यमंत्री धामी ने की हिमांशु नेगी के परिजनों से मुलाकात, केदारघाटी आपदा के बाद से है लापता

By Tatkaal Khabar / 22-08-2024 02:04:12 am | 1034 Views | 0 Comments
#

केदारघाटी में आई आपदा में चमोली के हिमांशु नेगी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिससे हिमांशु के परिजन काफी परेशान हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग से लापता हिमांशु नेगी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही परिजनों से हिमांशु नेगी को खोजने का भरोसा दिलाया। सीएम धामी ने कहा कि हिमांशु की खोजबीन जारी है और सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि सर्च अभियान में और तेजी लाई जाय। उन्होंने हिमांशु नेगी के परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि हिमांशु की खोजबीन के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल सर्च अभियान में लगे हुए हैं।



मुख्यमंत्री ने हिमांशु नेगी के पिता नरेन्द्र सिंह, उनके दादाजी, माता और पत्नी से मुलाक़ात कर कहा कि धैर्य बना कर रखें, राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जायेगा। गौर हो कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर से सटे परवाड़ी गांव का हिमांशु नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी (उम्र 21 वर्ष) केदारनाथ काम करने गया था, लेकिन बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के बाद से लापता चल रहा है। परिजनों को अनहोनी की आशंका भी सता रही है। साथ ही 3 अगस्त को सोनप्रयाग पुलिस थाने में हिमांशु की गुमशुदगी भी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।