उत्तराखंड पुलिस अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का लेगी सहारा, ADG कानून व्यवस्था ने की बैठक

By Tatkaal Khabar / 28-08-2024 02:51:52 am | 2747 Views | 0 Comments
#

उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने सभी जिलों की सोशल मीडिया सेल की गतिविधियों की समीक्षा की और प्रदेश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पहचान कर उन्हें बैठक में शामिल करने के निर्देश दिए।


मंगलवार को उन्होंने जिलों की सोशल मीडिया टीमों के कामकाज पर गहन निगरानी रखी और संचार के इस महत्वपूर्ण माध्यम का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। यह कदम सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतर समन्वय और जनसंवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

एपी अंशुमान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोशल मीडिया की निगरानी पुलिस मुख्यालय की एसओपी के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।  इस दौरान कहा गया कि जनजागरूकता और सकारात्मक प्रचार-प्रसार के लिए पुलिस अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का सहारा लेगी।