BJP कार्यकर्ताओं के साथ CMधामी ने की बैठक, पार्टी को अधिक मजबूत करने के लिए दिए दिशा-निर्देश

By Tatkaal Khabar / 06-09-2024 09:00:20 am | 1521 Views | 0 Comments
#

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी इन दिनों पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून में बीजेपी की इस बैठक में शामिल हुए। वहीं इस बैठक में सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश में बीजेपी संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

दरअसल, प्रदेश में सदस्यता अभियान को लेकर जगह-जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं इस बैठक में उत्तराखंड में अधिक से अधिक सदस्यों को बीजेपी से जोड़ने के लिए संकल्प लिया जा रहा है। इसके चलते मुख्यमंत्री धामी देहरादून में बीजेपी की इस बैठक में सम्मिलित हुए। बता दें कि कार्यकर्ताओं की इस बैठक को टिफिन बैठक नाम दिया गया था। वहीं बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान सहभोज में भी शामिल हुए।



वहीं मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में बैठक में प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत व्यापक स्तर पर सदस्यता ग्रहण करवाने पर चर्चा की गई। इसी के साथ बैठक में सीएम धामी ने प्रदेश में बीजेपी संगठन को और अधिक मजबूत करने के मंत्र भी दिए। इसके अतिरिक्त मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव भी दिए।