एयरहोस्टेस ने मौत से पहले मांगी थी मदद...

By Tatkaal Khabar / 16-07-2018 03:43:05 am | 41686 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में एक एयर होस्टेस की संदिग्ध हालत में मौत का मामला उलझता नजर आ रहा है. लुफ्थांसा एयरलाइंस में काम करने वाली एयरहोस्टेस की संदिग्ध हालत में घर की छत से गिरकर हुई बताई जा रही है. हालांकि अब दिल्ली पुलिस इस मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराएगी. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि अनिशिया ने घटना से कुछ ही घंटे पहले अपने घरवालों को मैसेज कर हेल्प मांगी थी.पुलिस का कहना है कि अनिशिया की मौत पर छाए संदेह को दूर करने के लिए शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इस बार पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी. इसके अलावा पुलिस आज अनिशिया के पति मयंक से पूछताछ भी कर सकती है. फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने अनिशिया की मां की शिकायत पर मयंक और उसके माता पिता के खिलाफ IPC की धारा 304 B के तहत दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब तक मयंक के परिवार से कौई भी अपना पक्ष रखने सामने नही आया है.पुलिस का कहना है कि अनिशिया के परिजनों ने ससुराल वालों पर अनिशिया को परेशान करने की शिकायत की है. घरवालों का आरोप है कि मयंक सिंहानिया ने अपनी पहली शादी की बात छिपाकर अनिशिया से शादी की थी. पुलिस ने अनिशिया और मयंक के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, अनिशिया के परिवार वालों ने मयंक को दहेज में BMW कार और डायमंड रिंग दी थी. उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.