कांस्टेबल सलीम शाह की आतंकवादियों ने अगवा कर किया हत्या

By Tatkaal Khabar / 21-07-2018 02:43:25 am | 19013 Views | 0 Comments
#

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने अगवा किए कांस्टेबल की हत्या कर दी। आतंकियों की ओर से 37 दिन में यह तीसरी वारदात की गई है। जून से लेकर अब तक आतंकी तीन जवानों की अगवा करने के बाद हत्या कर चुके हैं। इससे पहले आतंकी 44 राष्ट्रीय राइफल्स रेजिमेंट के जवान औरंगजेब और कॉन्स्टेबल जावेद हमीद की हत्या कर चुके हैं।

छुट्टी पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सलीम शाह का दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया था। शनिवार शाम उनका गोलियों से छलनी शव कुलगाम में मिला है। 

बता दें कि सेना और पुलिस द्वारा ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी लगातार जवानों को निशाना बना रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान यह तीसरा ऐसा मामला है, जब किसी जवान को अगवा करने के बाद उसकी हत्या की गई है। कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम का गोलियों से छलनी शव कुलगाम जिले के कैमोह गाठ इलाके से बरामद हुआ है।