मंदिर से 15 करोड़ रुपये का कलश चोरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना शहर में बने 300 वर्ष पुराने ऐतिहासिक महत्व के राम जानकी मंदिर की गुम्बद पर लगा करीब 55 किलोग्राम वजनी स्वर्ण कलश गुरुवार रात चोरी हो गया। इस कलश की कीमत 15 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। इस घटना का पता गुरुवार सुबह चला जब स्थानीय नागरिक शैलेंद्र सिंह जुदेओ, जो नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं उन्होंने मंदिर के ऊपर स्थापित कलश को गायब देखा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज करके चोरों को पकड़ने के लिए एक खोज अभियान लॉन्च कर दिया है। यह घटना स्थानीय निवासियों के बीच गुस्से का कारण बनी हुई है। उन्होंने मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दुकानें बंद करवाईं। उनका कहना है कि यदि चोरों को जल्द ही नहीं पकड़ा जाएगा तो वह आंदोलन तेज करेंगे।