CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, AIIMS को डोनेट की जाएगी डेडबॉडी

By Tatkaal Khabar / 12-09-2024 03:48:00 am | 3433 Views | 0 Comments
#

CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. वह बीते कई दिनों से एम्स में भर्ती थे. येचुरी ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. येचुरी को फेफड़ों में इंफेक्शन था. इसके कारण उनको निमोनिया हो गया था. येचुरी को तेज बुखार की शिकायत के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वह आईसीयू में एडमिट थे. कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. एम्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीताराम येचुरी के परिजनों ने कहा है कि पार्थिव शरीर के दर्शन के बाद एम्स को दान कर दिया जाएगा.


निमोनिया कैसे बनता है मौत का कारण
निमोनिया के कारण फेफड़ों में इंफेक्शन हो जाता है. जब ये इंफेक्शन बढ़ने लगता है तो लंग्स की क्षमता पर असर पड़ता है. संक्रमण बढ़ने के कारण मरीज का सांस लेना मुश्किल हो जाता है. निमोनिया के कारण सेप्सिस हो जाता है. ऐसा निमोनिया के बैक्टीरिया के खून में जाने के कारण होता है. इससे सेप्टिक शॉक लगता है और बीपी तेजी से गिरने लगता है. बीपी कम होने का सीधा असर हार्ट और अन्य अंगों पर पड़ता है. इन अंगों में खून की सप्लाई सही तरीके से नहीं हो पाती हैं और इससे मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो जाता है. कुछ मामलों में निमोनिया के कारण लंग्स में फोड़ा हो जाता है और लंग्स में तरल पदार्थ भर जाता है. इससे रेस्पिरेटरी फेल्यिर हो जाता है. जिससे मरीज की जान बचाना मुश्किल हो सकता है.

इन नेताओं की देह भी की जा चुकी है दान
सीताराम येचुरी से पहले बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु, लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी, जन संघ के नानाजी देशमुख की देह भी मरने के बाद मेडिकल कॉलेजों को दान की जा चुकी है. इसके अलावा विहिप नेता आचार्य गिरिराज किशोर की देह भी दान की गई है.