IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा धमाकेदार मैच, जानें कब, कहां, कितने बजे देख सकेंगे LIVE

By Tatkaal Khabar / 14-09-2024 01:41:46 am | 2561 Views | 0 Comments
#

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस में अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. फिर चाहें वो क्रिकेट का मैच हो या हॉकी का. एशियन चैंपियनशिप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये हाईवोल्टेज मुकाबला कब कहां और कितने बजे से खेला जाएगा. 


कब खेला जाएगा मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज 14 सितंबर को खेला जाएगा. 

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान की टीमें भारतीय समयनुसार दोपहर 1.15 बजे आमने-सामने होंगी.

कहां देख सकते हैं LIVE

भारतीय फैंस सोनी नेटवर्क (Sony Network) के टेन-1 (Ten-1) और टेन-2 एचडी (Ten-2 HD) पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे.

फ्री में कहां देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान मैच?

सोनी लिव एप (Sony Liv) और सोनी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. भारतीय फैंस सोनी लिव एप पर हिंदी और इंग्लिश में लुफ्त उठा पाएंगे.

भारत-पाकिस्तान का कैसा रहा अब तक प्रदर्शन

भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहम मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट की बात करें, तो हरमननप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम ने टूर्नामेंट के सभी चार मैच जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है. 

इससे पहले भारत ने गुरुवार को 3-1 से साउथ कोरिया को हराया था. इसी के साथ ही भारत 6 टीमों के पूल से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, अम्माद बट की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम मेजबान चीन को हराकर आ रही है और पाक ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

अब तक भारत 3 बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट जीत चुका है. पिछले साल भारत ने चेन्नई में पाकिस्तान को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. बहरहाल, टीम इंडिया की नजरें चौथी बार खिताब जीतने पर है. अब हर फैन भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच का इंतजार कर रहा है.