यू एन आई समिति के प्रदीप कश्यप और कुसुम सहजपाल निर्विरोध निर्वाचित....
गाजियाबाद 20 सितंबर युगवार्ता: यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया कर्मचारी सहकारी आवास समिति मैं प्रबंध समिति के चुनाव आज संपन्न हो गए नई कार्यकारिणी में 6 सदस्य निर्विरोध चुनकर आए और प्रदीप कश्यप को सभापति और कुसुम सहजपाल को उपसभापति चुना गया चुनाव अधिकारी नरेश कुमार एवं रवि कुमार की देखरेख में चुनाव पूरी वैधानिकता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अंतिम मतदाता सूची के तहत नामांकन लिए गए और नामांकन वापस करने की तिथि तक किसी ने भी किसी तरह की कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई और विधिवत उपसभापति और सभापति चुने गए पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत 60 सदस्यों वाली इस समिति में 9 वार्ड हैं इनवार्ड में से ओबीसी एससी एसटी और महिला आरक्षित व्यवस्था के तहत 3 वार्ड रिक्त रहे शेष वार्डो से छह लोग निर्विरोध चुने गए वार्ड नंबर 1 से मालती रावत वार्ड नंबर 4 से शोभन चटर्जी वार्ड नंबर 6 से प्रदीप कश्यप वार्ड नंबर 7 से विजय कुमार और वार्ड नंबर 8 से रमेश कुमार शर्मा एवं वार्ड नंबर 9 से कुसुम सहजपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए और इसी के साथ यू एन आई कर्मचारी सहकारी आवास समिति की कार्यकारिणी के चुनाव विधिवत संपन्न हो गए