UP Weather Today: यूपी में मानसून का यू-टर्न, ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो जाएगा मौसम

By Tatkaal Khabar / 06-10-2024 03:45:39 am | 2226 Views | 0 Comments
#

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पलटी मार सकता है. इससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती है. फिलहाल, प्रदेश में लोग कहीं उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं कुछ जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. वैसे तो, पश्चिमी यूपी से 2 अक्टूबर को ही मानसून आगे बढ़ गया था. पूर्वी यूपी में अभी तीन-चार दिन मानसून रहने की संभावना है. यह वजह है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले 4 दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में एक बार फिर मानसून लौटने वाला है. यहां के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि अक्टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े तक मौसम बदल जाएगा. प्रदेश में ठंडक बढ़ने लगेगी. आगामी 4 दिनों में प्रदेश के लगभग 46 जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

इन जिलों में बारिश के आसार
यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, देवरिया समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.