24 घंटें में भारत के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
भारत में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। कही बादल फटते हैं तो कहीं बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के अधिकतर इलाके बरसात की मार झेल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना हैं इसके अलावा नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड में अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है।
भारत के केंद्र के इलाकों की बात की जाए तो मध्य प्रदेश के पूर्व और पश्चिम के कई इलाके, छत्तीसगढ़ और विदर्भा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
सौराष्ट्र और कुच्छ के कई इलाके, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, केरल और गुजरात क्षेत्र के कई इलाके, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू में बारिश हो सकती है।
लक्ष्यद्वीप और अंडमान निकोबार के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है।