पीएम मोदी ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई अर्थव्यवस्था हुई मजबूत - राजनाथ

By Tatkaal Khabar / 20-07-2018 02:11:21 am | 12494 Views | 0 Comments
#

संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय जगत में देश के मान को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में देश की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ी है. मोदी सरकार की नीतियों पर जनता को भरोसा है. इसका प्रमाण यूपी से लेकर त्रिपुरा तक पार्टी को मिली जीत है. इसलिए विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव अनावश्यक है.बुधवार को टीडीपी सांसद की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मंजूर किया था, जिसके बाद उस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय हुआ था राजनाथ सिंह ने कहा, 'दुनिया का हर व्यक्ति इस सच्चाई को स्वीकार करता है कि हमारे प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय जगत में ऊंचाई पर पहुंचाया है. नोटबंदी के बाद देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में चुनाव हुआ और यूपी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देकर सरकार बनाई. इससे समझा जा सकता है कि जनता को हमारी नीतियों में भरोसा है उन्होंने कहा कि हमारे कई प्रमुख सांसदों ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है, लेकिन जो कुछ है आईने की तरह साफ है. भारत इस समय विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. आईएमएफ ने भी कहा कि भारत की इकोनॉमी जितने तेजी से बढ़ रही है, उससे ग्रोथ रेथ 7.8 फीसदी से भी आगे जा सकती है.