जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, फारूक बोले-उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम

By Tatkaal Khabar / 08-10-2024 02:36:54 am | 2570 Views | 0 Comments
#

श्रीनगर। एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत आंकड़ा पार कर लिया है। गठबंधन ने 48 सीटें जीत ली है। इसमें 42 सीटें एनसीपी और 6 सीटें कांग्रेस को मिली है। एनसीपी के प्रमुख व पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने अपने बेटे उमर अब्दुल्ला को कमान सौंपने की बात कही है।
भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक एनसी 42 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है। एनसीपी ने 42 व कांग्रेस ने 6 सीटें जीत ली है। बीजेपी ने 29 सीटें जीती है। पीडीपी को तीन सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा सात निर्दलीय, आप-जेपीसी व सीपीआईएम ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद बीजेपी की एक सीट कम हो गई है। घाटी में बीजेपी का सफाया हो गया है। यही नहीं आप ने एक सीट जीतकर लोगों को चौंकाया है।

विधानसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 सीटें हैं, जिनमें से नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं। सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), भाजपा, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी, सीपीआई (एम), अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों के वरिष्ठ नेताओं सहित 873 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।