Baba Siddique Funeral: राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई, थोड़ी देर में किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक
Baba Siddique Funeral: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी का थोड़ी देर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनके घर के बाहर जनाजे की नमाज अदा की गई है. इसके बाद बाबा सिद्दीकी का जनाजा आखिरी सफर पर निकाला गया. उनको राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. बड़ी संख्या में लोग बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए.
जनाजे में उमड़ा लोगों का हुजूम
बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को जब बांद्रा स्थित उनके आवास से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, तो उनके बेटे जीशान सिद्दीकी आगे-आगे चलते हुए दिखाई दिए. उनकी आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. लोगों का हुजूम बाबा सिद्दीकी के आखिरी सफर में शामिल हुआ है.
इससे पहले बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर जनाजे की नमाज अदा की गई है. उसमें भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं.
मंगलवार देर हुई थी हत्या
मुंबई के बांद्रा के खेरवाड़ी सिग्नल का इलाका शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. NCP अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Shot) अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले. तभी ऑटो से तीन शूटर बाहर आए और एकाएक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. तीनों शूटर्स ने मुंह पर रूमाल बांधा था. शूटर्स ने दो अत्याधुनिक ऑटोमेटिक पिस्टल से 6 राउंड फायरिंग की. आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.