बहराइच हिंसा मामले में इन लोगों के घर चलेगा बुलडोजर, सामने आ गए नाम
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद सहित अन्य लोगों के घर पर बुलडोजर चलेगा. आरोपी अब्दुल हामिद के अलावा और किस-किसके घर पर बुलडोजर चलने वाला है, अब साफ हो गया है. प्रशासन की ओर से आरोपियों के नाम की सूची जारी कर दी गई है.
शुक्रवार शाम लोकनिर्माण विभाग ने सभी घरों पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चिपकाया गया था. नोटिस लगने के बाद लोग खुद ही मकान छोड़कर जाने लगे. नोटिस में लिखा था कि अगर आपने जवाब नहीं दिया तो घर ध्वस्त कर दिया जाएगा. प्रशासन ने 30 घरों पर नोटिस चिपकाएं हैं. सभी घर वही हैं, जो हिंसा में शामिल थे. मामले में लापरवाही मिलने पर एएसपी को भी हटाने की तैयारी है. तहसीलदार को तो अटैच भी कर दिया है.
इन लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर
1.अब्दुल हमीद
2.मो. निसार अहमद
3.दिलशाद
4.रिहान
5.इरफान
6.हबीउल्लाह
7.अरमान
8.नदीम
9.आदिल
10.जावेद
11.असलम
12.रियाज
13.समी मोहम्मद
14.बकार
15.इरशाद
16.इमरान
17.जाहिद
18.दानिश
19.मसऊद अहमद
20.शरीफ
21.शमीउल्ला
22.राजू खां
23.हुसैन