प्रधानमंत्री को 'जादू की झप्पी' देने के बाद राहुल गांधी ने मारी आंख,तेज़ी से वायरल

By Tatkaal Khabar / 20-07-2018 02:48:19 am | 9565 Views | 0 Comments
#

लोकसभा में बीजेपी  के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

लोकसभा के गंभीर माहौल में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने उस समय सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर बरसने के बाद अचानक पीएम मोदी को गले लगा लिया। इसके बाद सदन ठहाकों और तालियों से गूंज उठा।

गले लगाने वाले वीडियो के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का आंख मारने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, चेहरे पर हल्की मुस्कराहट लिए राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ बेंच की तरफ देख आंख मारी। राहुल गांधी की आंख मारने वाली वीडियो को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी।

कई यूजर्स राहुल गांधी की इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर से तुलना करने लगे। अपनी आंख मारने वाले अंदाज़ से रातों-रात सभी को दीवाना बना देने वाली प्रिया प्रकाश भी कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ करे बिना रह नहीं पाई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद #JaduKiJhappi बेहद तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है