JNU विवाद :कन्हैया कुमार के खिलाफ हाईकोर्ट ने लगाई रोक
दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और छात्र कन्हैया कुमार पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि कन्हैया कुमार को दंडित करने का जेएनयू का आदेश गैरकानूनी और बिना मतलब का है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जेएनयू प्रशासन इस मामले में ढंग से सुनवाई करे.
संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के संबंध में 2016 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत-विरोधी नारेबाजी होने के सिलसिले में विश्वविद्यालय के अपीली प्राधिकरण ने कुमार पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था.