Lucknow Mohit Pandey Custody Death : जिसकी कस्टडी में मौत हुई है उस पर बुलडोजर चलेगा? अखिलेश यादव

By Tatkaal Khabar / 28-10-2024 03:43:15 am | 1346 Views | 0 Comments
#

Lucknow Mohit Pandey Custody Death  : यूपी की राजधानी लखनऊ के एक थाने में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की मौत का मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है.लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में  मोहित पांडेय की मौत के मामले में खाकी कठघरे में है.  संबंधित पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में विपक्ष पुलिस और सरकार दोनों पर हमलावर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है, जिसकी (पुलिस) हिरासत में मौत हुई है, उस पर बुलडोजर चलेगा?

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा, काश जान लेने वाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते. दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे. झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे. जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोजर चलेगा? निंदनीय!  इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने पुलिस हिरासत को अत्याचार गृह का नाम देने की मांग की और जोर दिया कि पीड़ित परिवार की हर मांग पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि पिछले 16 दिनों में राजधानी लखनऊ में यह दूसरे व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत है, जो अत्यंत निंदनीय है.