देवभूमि को आदर्श राज्य बनाने में दें अपना योगदान : सीएम धामी

By Tatkaal Khabar / 09-11-2024 03:31:32 am | 1214 Views | 0 Comments
#

देहरादून, 9 नवंबर (युगवार्ता) : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने 9 नवंबर के इस पावन अवसर पर राज्य निर्माण में अपना योगदान देने वाले अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवा उत्तराखण्ड अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस वर्ष हम राज्य स्थापना दिवस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप देवभूमि रजत उत्सव के रूप में मना रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश की निरंतर प्रगति और विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे राज्य की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक मूल्यों के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ करें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सब मिलकर देवभूमि को एक विकसित और आदर्श राज्य बनाने में अपना योगदान दें।