Delhi Mayor Election Result: दिल्ली नगर निगम पर फिर AAP का कब्जा, महेश खींची बने नए मेयर
Delhi Mayor Election Result: दिल्ली नगर निगम पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा हुआ है. पार्टी के प्रत्याशी महेश खींची दिल्ली के नए मेयर होंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी किशन लाल को हरा दिया है. इस जीत के साथ AAP पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई. पार्टी नेताओं ने जमकर आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. सभी नेता विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिखे.
जीत के बाद AAP नेता संजय सिंह ने महेश खींची को मेयर की कुर्सी पर बैठाया. कुर्सी पर बैठने से पहले महेश खींची ने चेयर को नमन किया. इस दौरान AAP नेताओं ने महेश खींची को फूल मालाएं पहनाईं. इस दौरान आप नेताओं ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए जिंदाबाद के लिए नारे लगाए.
AAP प्रत्याशी महेश खींची ने बीजेपी उम्मीदवार को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. AAP प्रत्याशी महेश खींची को 133 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी किशन लाल के खाते में 130 वोट मिले. इस तरह महज 3 वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी किशन लाल को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, बीजेपी एक बार फिर मेयर पद पर कब्जा बनाने में असफल रही. वहीं, AAP के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी सफलता है.