Naresh Meena: SDM थप्पड़कांड में बुरे फंसे नरेश मीणा, पुलिस ने खोला काला चिट्ठा, पहले से दर्ज हैं 23 मुकदमे

By Tatkaal Khabar / 14-11-2024 03:19:00 am | 871 Views | 0 Comments
#

Naresh Meena: एसडीएम थप्पड़कांड में नरेश मीणा बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नरेश मीणा की काला चिट्ठा खोल डाला है. पुलिस उसके एक-एक राज खोल रही है. पुलिस ने बताया है कि नरेश मीणा पर पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 5 में कार्रवाई शेष है. इन मुकदमों में गुरुवार को दर्ज मामलों को नहीं जोड़ा गया है. बता दें कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया.


नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर बवाल
एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को जब पुलिस अरेस्ट करने पहुंची, तो उनको गांव वालों के विरोध का समाना करना पड़ा. पुलिस ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की. बावजूद इसके नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने टोंक में पथराव, आगजनी और फायरिंग की. उपद्रवियों ने पुलिस को भी निशाना बनाया. 


समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस का आंसू गैस से गोले छोड़ने पड़े, लेकिन नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने भारी नारेबाजी की. इतना ही नहीं बेकाबू समर्थकों में सड़कों पर टायरों में आग लगा दी. हंगामा कर रहे समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर चलाए. हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.

आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को अरेस्ट कर लिया. बता दें कि नरेश मीणा की पहचान कुछ दिन पहले तक कांग्रेस कांग्रेस नेता की थी. सचिन पायलट के करीबी के रूप में थी, लेकिन जब विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो बागी हो गए. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देवली उनियारा विधानसभा सीट से पर्चा भर दिया.