Ayodhya: भगवान राम की बरात के लिए नेपाल से आया न्योता, तिलकोत्सव के लिए सजी अयोध्या नगरी
Ayodhya: भगवान राम की नगरी अयोध्या में मंगवाल को धूमधाम से तिलकोत्सव मनाया जाएगा. इस कड़ी में सैकड़ों लोग श्री राम का तिलक लेकर जनकपुर से अयोध्या पहुंच चुके हैं. तिलकोत्सव के लिए दोपहर 12 बजे का शुभ मुहूर्त तय किया गया है. इस दौरान वैदिक विधि-विधान के साथ भगवान श्री राम को तिलक चढ़ाया जाएगा.
तिलक समारोह के लिए रामसेवक पुरम में भव्य मंच तैयार किया गया है. समारोह में 18 साल का एक युवक भगवान राम के स्वरूप में होंगे. इस दौरान जनकपुर मंदिर के पुजारी वैदिक रीति-रिवाज से प्रभु राम का तिलक करेंगे. खास बात ये है कि इस पूरे आयोजन को त्रेता युग की परंपरा के अनुरूप सम्पन्न किया जा रहा है.
विवाह की तैयारियां
हर साल अयोध्या से भगवान राम की बरात के लिए नेपाल से न्योता आता है, जिसके लिए अयोध्या के मठ-मंदिरों में श्री सीताराम विवाह महोत्सव मनाया जाता है. इस साल विवाह का आयोजन अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हो रहा है. श्री राम का तिलक जो जनकपुर से लाया गया है, उसे पूरे विधि-विधान से रामसेवक पुरम में चढ़ाया जाएगा.
26 नवंबर को अयोध्या से जनकपुर के लिए बरात रवाना होगी. साथ ही 6 दिसंबर को जनकपुर में सात दिवसीय विवाह महोत्सव के बाद भगवान श्रीराम और मां जानकी सूत्र में बंधेंगे.
वहीं, नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान राम और मां सीता के बीच विवाह समारोह का आयोजन 3 दशकों से हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की बरात को न्योता देते हुए खुशी जताई.