UP By Election: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त, 23 नवंबर को आएंगे रिजल्ट
UP By Election :- उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। अब वहीं लोग वोट डाल पाएंगे जो लाइन में लगे हुए है। कोहरे का हवाला देकर इस पर चुनाव आयोग ने एक घंटा पहले ही चुवाव खत्म करा दिया है। अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर के मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।
Live Update:-
शाम पांच बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत
1- कटेहरी में शाम 5 बजे तक 56.69% मतदान
2- सीसामऊ में शाम 5 बजे तक 49.03% मतदान
3- मझवां में शाम 5 बजे तक 50.41% मतदान
4- गाजियाबाद में शाम 5 बजे तक 33.30% मतदान
5- करहल में शाम 5 बजे तक 53.92% मतदान
6- फूलपुर में शाम 5 बजे तक 43.43% मतदान
7- कुंदरकी में शाम 5 बजे तक 57.32 % मतदान
8- मीरापुर में शाम 5 बजे तक 57.02 % मतदान
9- खैर में शाम 5 बजे तक 46.35% मतदान
शाम 3 बजे तक देखें मतदान प्रतिशत
1- कटेहरी 49.29%
2- मीरापुर 49.06%
3- करहल 44.70%
4- मझवां 43.54%
5- सीसामऊ 40.29%
6- खैर 39.86%
7- फूलपुर 37.58%
8- कुंदरकी 50.03
9- गाजियाबाद 27.44%
यूपी की 9 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
- कुंदरकी सीट पर 41.01 प्रतिशत
- करहल सीट पर 32.39 प्रतिशत