पुरी मेंजगन्नाथ भगवान हजारों श्रद्धालुओं ने रविवार को बहुड़ा यात्रा में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
पुरी मेंजगन्नाथ भगवान हजारों श्रद्धालुओं ने रविवार को बहुड़ा यात्रा में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
पुरी में लगातार हो रही बारिश के बावजूद, हजारों श्रद्धालुओं ने रविवार को बहुड़ा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह जगन्नाथ भगवान और उनके भाईयों की गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर तक की उनकी वापसी यात्रा होती है।
बहुड़ा यात्रा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा की गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर की वापसी यात्रा है। इस यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर भगवान जगन्नाथ के एक दर्शन पाने के लिए उत्साहित दिखे।
जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा शुरू होकर पुरी नगर से गुजरते हुए ये रथ गुंडीचा मंदिर पहुंचते हैं। यहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा सात दिनों के लिए विश्राम करते हैं और फिर आगे की ओर प्रस्थान करते हैं। आषढ़ माह के दसवें दिन सभी रथ पुन: मुख्य मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। रथों की वापसी की इस यात्रा की रस्म को बहुड़ा यात्रा कहते हैं।
भारत के चार पवित्र धामों में से एक पुरी के 800 वर्ष पुराने मुख्य मंदिर में योगेश्वर श्रीकृष्ण जगन्नाथ के रूप में विराजते हैं। साथ ही यहां बलभद्र एवं सुभद्रा भी हैं। आज होने वाले इस धार्मिक यात्रा को लेकर जगन्नाथ मंदिर के सूत्रों ने बताया कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा के रथों के रंग-रोगन और सजावट का कार्य पूरी तरह संपन्न हो चुका है।श्रीमंदिर वापस पहुंचने पर, एक और अवसर जो लाखों भक्तों को आकर्षित करता है।