नकली गांधी परिवार हाईजैकर्स थे, कमांडो ने इसे मुक्त कराया : संबित पात्रा का राहुल पर पलटवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इंडिया हाईजैक वाले बयान पर पलटवार किया। संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता के दावे का खंडन किया और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे थे कि इंडिया हाईजैक हो गया है। उनका टेंस गलत है, इंडिया हाईजैक हो गया था, ये नकली गांधी परिवार उसके हाईजैकर्स थे। कमांडो (पीएम नरेंद्र मोदी) ने इसे मुक्त कराया है। भारत का जो इकनॉमिक जहाज है वो रनवे पर 2014 से रफ्तार से दौड़कर 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है। तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। राहुल गांधी, इंडिया हाईजैक नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस परिवार ये सहन नहीं कर पा रहा है कि आज भारत लगातार दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। इसलिए ये (गांधी परिवार और कांग्रेस परिवार) भारत के बाजार पर आक्रमण पर आक्रमण कर रहे हैं। आज सुबह चार बजे से इनका पूरा स्ट्रक्चर भारत की शेयर मार्केट को गिराने में लगा हुआ है। इससे करीब 2.5 करोड़ छोटे निवेशक जिन्होंने अपनी पूंजी शेयर मार्केट में लगाया था, उनको भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आपने कई प्रकरणों के माध्यम से भारत के मार्केट के ऊपर हमला किया ताकि मार्केट गिरे और भारत की अर्थव्यवस्था पर अटैक हो। बार-बार कहते हैं कि जेपीसी बना देंगे, सरकार बनती नहीं है, जेपीसी बनाकर खुश हो जाते हैं। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ये इनका ड्रामा है। 25 दिसंबर को राहुल गांधी पूरा ड्रामा और नौटंकी करेंगे कि किसी प्रकार से भारत की अर्थव्यवस्था और संसद नहीं चले। यही राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का प्रबंधन है।
संबित पात्रा ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अकेले मीडिया और जूडिशरी का काम कर रही है। उन्होंने कहा, "आपने (राहुल गांधी) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी को जूडिशरी का काम करना पड़ रहा है, मीडिया भी अपना काम नहीं कर रही है। मीडिया का भी काम कांग्रेस को करना पड़ रहा है। मां और बेटे जमानत पर बाहर हैं और ये कहते हैं कि जूडिशरी का काम भी यही कर रहे हैं। आधे लोग तो बेल पर बाहर हैं।"