Ind Vs Aus Ist Test: पहले दिन टीम इंडिया टेस्ट में फिर से वापसी करते हुए बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया के गिरे 7 विकेट, 83 रन पीछे

By Tatkaal Khabar / 22-11-2024 03:38:54 am | 1140 Views | 0 Comments
#

पर्थ में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया अभी भी 83 रन पीछे है. टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने 4 विकेट तो वहीं, सिराज के खाते में दो विकेट आए. इसके अलावा हर्षित राणा ने अबतक एक विकेट लेने में सफलता हासिल की है.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह का फैसला गलत साबित हुआ था और भारत की टीम केवल 150 रन ही बना सकी थी.

टीम इंडिया के लिये पदार्पण करने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने 59 गेंद में सर्वाधिक 41 रन बनाये जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया. आस्ट्रेलिया के लिये जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिये जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को दो दो विकेट मिले.