सुरक्षा के मोर्चे पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया सराहनीय काम - गजेंद्र सिंह शेखावत

By Tatkaal Khabar / 07-12-2024 01:21:31 am | 444 Views | 0 Comments
#

जोधपुर,। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा भारत की पश्चिमी सीमाओं का सीमा सुरक्षा बलों ने जिस तरीके से सुरक्षा की है, निश्चित रूप से वह सराहनीय है।
 
उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय वन फोर्स वन बॉर्डर की व्यवस्था की गई, उसके बाद से पंजाब और बांग्लादेश इन दोनों बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल पर है। अपने गठन से लेकर के अब तक सीमा सुरक्षा बल ने अभूतपूर्व रूप से देश के लिए काम किया है। 

निश्चित ही आज हम चैन की नींद सो पाते हैंं, क्योंकि सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहते हैं। हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के रेजिंग डे पर जोधपुर आ रहे हैं। पहले यह कार्यक्रम सिर्फ दिल्ली में हुआ करते थे, लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह तय किया गया कि इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर किया जाना चाहिए। दो साल पहले इस तरह का कार्यक्रम जैसलमेर में आयोजित हुआ था, अब जोधपुर में आयोजित हो रहा है।

संसद में 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो जांच का विषय है। पूरी जांच होने के बाद ही इस पर टिप्पणी करूंगा। वहीं संसद में विपक्ष की ओर से काले कपड़े पहनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह जनता के जनादेश का अपमान है। भारत की जनता इनको चाल चरित्र चेहरे को पहचान चुकी है ।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस के बाहर वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह शनिवार रात 9.30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और रात को बीएसएफ गेस्ट हाउस में रुकेंगे। इसके बाद रविवार को एसटीसी बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लेंगे।