संसद का मॉनसून सत्र में PM, रक्षा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने दिया विशेषाधिकार हनन नोटिस

By Tatkaal Khabar / 25-07-2018 08:21:26 am | 10713 Views | 0 Comments
#

संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज यानी बुधवार को छठा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने मॉब लिन्चिंग, नीट डेटा लीक मामला, आंध्र के विशेष राज्य का दर्जा देने समेत अन्य मुद्दों पर जोरदार हंगामा किया.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने नीट डेटा लीक मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव की अर्जी दी.

वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी स्पीकर सुमित्रा महाजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. कांग्रेस ने इन दोनों पर फ्रांस के साथ हुए राफेल विमान सौदे को लेकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

खड़गे की ओर से दिए इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन को ‘गुमराह करने वाला बयान’ दिया था.