पी एम मोदी ने आज लखनऊ में शहरी अमृत योजना स्मार्ट सिटी मिशन 3897 करोड़ की 99 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
करोड़ों देशवासियों के जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने का हमारा संकल्प आज तीन साल बाद अधिक मजबूत हुआ है। मोदी ने कहा कि गरीब मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन आसान बनाना हमारा मकसद है
लखनऊः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे के चलते लखनऊ पहुंचे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक भी उपस्थित रहें। अमौसी एयरपोर्ट के बाद पीएम मोदी का काफिला गोमतीनगर के लिए रवाना हो गया। जिसके बाद पीएम मोदी गोमतीनगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। यहां उन्होंने इंदिरा गाधी प्रतिष्ठान में सभा संबोधित करते हुए यूपी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश के गरीब, बेघर भाई-बहनों के जीवन को बदलते हुए देखना, जीवन को संतोष देने वाला एक अनुभव है।
पीएम ने कहा कि शहर के गरीब-बेघर को पक्का घर देने का हमारा अभियान है, फिर चाहे 100 स्मार्ट सिटी हों या फिर 500 अमृत सिटी हों। करोड़ों देशवासियों के जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने का हमारा संकल्प आज तीन साल बाद अधिक मजबूत हुआ है। मोदी ने कहा कि गरीब मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन आसान बनाना हमारा मकसद है।
मोदी ने कहा कि कई भाई बहनों को आज घरों की चाभियां सौंपी, इस मिशन का लक्ष्य है। शहरों में रहने वाले गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों के जीवन को आसान बनाना हमारा मकसद है।