तीज आ रहा है हैवी 'फुलकारी' दुपट्टे के साथ कंप्लीट करें अपनी ट्रैडीशनल लुक

By Tatkaal Khabar / 28-07-2018 03:45:40 am | 49397 Views | 0 Comments
#

तीज का मौका वोमेंस के लिए एक खास होता है इस दिन सारी महिलाएं इंडियन वियर में ही नज़र आती है तीज के स्पैशल मौके इंतजार हर महिलाको बड़ी बेसब्री से होता हैं।

 इस दिन महिलाएं अपने ट्रैडीशनल आउटफिट में नजर आती हैं जैसे पटियाला सलवार सूट, एथनीक सूट, लाचा स्टाइल लहंगा या धोती सलवार पहनना पसंद करती है और फुलकारी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करती हैं। इस दिन ब्राइट कलर की आउटफिट ज्यादा पहनना पसंद की जाती हैवहीं वह रेड व हरे कलर की चूड़ियां पहनती हैं।

महिलाएं नाच-गाकर और पींगे झूलकर इस त्योहार को एन्जॉय करती हैं। अगर आप भी अपने घर में तीज पार्टी रखने वाले है तो आज हम आपको कुछ फुलकारी डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनके जरिए आप अपने सिंपस से सूट को भी अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।