पीएम मोदी – देश को आगे बढ़ाने में किसानों व उद्योगपतियों का योगदान बराबर…

By Tatkaal Khabar / 29-07-2018 03:59:14 am | 12290 Views | 0 Comments
#

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया है यूपी में नये औद्योगिक युग की शुरुआत हुई है इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मोदी ने प्रदेश को निवेश परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम जनजीवन को सरल बनाना ही राजनीति का उद्देश्य है। इसी काम में हम लगे हुए हैं। लखनऊ में आयोजित हो रहा शिलान्यास का कार्यक्रम इसी की एक कड़ी है। कल (28 जुलाई) हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके मकान की चाबी सौंपी थी और आज इंवेस्टर्स समिट के सिर्फ पांच महीने के बाद ही 60 हजार करोड़ रुपये का शिलान्यास हुआ है। ये नेतृत्व की अद्भुत सफलता है मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रदेश में इतना बड़ा निवेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है। जबकि मैं कहूंगा कि ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश को बनाने में किसानों व मजदूरों का योगदान है। उसी तरह उद्योगपतियों का भी योगदान है। उन्हें अपमानित करना ठीक नहीं। पहले की सरकारें उद्योगपतियों से पर्दे के पीछे तो मिलती थीं लेकिन जनता के सामने उद्योगपतियों के साथ खड़ी नहीं हो पाती थीं।मोदी ने कहा कि जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं वो ध्यान रखें कि ये वो काम हैं जो पिछले 70 साल मे नहीं हुए। मेरे हिस्से में सिर्फ चार साल हैं
  -

उनके हिस्से में 70 साल हैं अटल जी कहा करते थे कि सड़कें हाथों की लकीरों की तरह हैं। ये देश की प्रगति को तय करती हैं आईटी इंडस्ट्री भारत की ताकत है। आज मोबाइल बनाने में देश दूसरे नंबर पर है। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि यूपी इस मामले में देश की अगुवाई कर रहा है योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। हमारी सरकार होलिस्टिक विजन और इन्क्लूसिव एक्शन पर काम कर रही है। मेरे लिए देश का माहौल प्रगति की शुरुआत भर है अभी और दौड़ना बाकी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ महीने में ही प्रदेश ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के मामले में देश के प्रमुख पांच राज्यों में स्थान बनाया है। हम इतने कम समय में ही 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का शिलान्यास करने जा रहे हैं। योगी ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं 50 हजार करोड़ निवेश की योजनाएं अभी पाइप लाइन में हैं उनका भी शिलान्यास कार्यक्रम जल्द ही आयोजित होगा।इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह देश में दुनिया भर से निवेश लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद कम समय में यूपी को निवेश फ्रेंडली बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के मात्र छह महीने के बाद ही प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का माहौल बनाना ये तो कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। अभी तक कहा जाता था कि देश के विकास का एक्सप्रेस वे मुंबई और बैंगलौर से होकर गुजरता है लेकिन जिस तरह प्रदेश का माहौल बदल रहा है उससे जल्द ही कहा जाएगा कि देश के विकास का हाइवे यूपी से होकर गुजरता है।