राजनाथ का ममता को आश्वासन - बेवजह नहीं किया जाएगा परेशान
ममता बनर्जी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और गृह मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि यह पूरी प्रक्रिया कानून के अनुसार निष्पक्षता के साथ की जा रही है तथा किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जायेगा।ममता से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एनआरसी के मुद्दे पर उनसे मुलाकात की। गृह मंत्री ने ट्वीट किया, हमने उन्हें आवश्वस्त किया कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी को भी परेशान नहीं किया जायेगा और हर चरण में सभी कोराजनाथ सिंह से मुलाकात की और गृह मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि यह पूरी प्रक्रिया कानून के अनुसार निष्पक्षता के साथ की जा रही है तथा किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जायेगा
अपनी बात रखने तथा आपत्ति और दावे दायर करने का मौका दिया जायेगा।