प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का महत्वाकांक्षी लक्ष्य नौ महीने में पूरा

By Tatkaal Khabar / 03-08-2018 03:37:34 am | 12144 Views | 0 Comments
#

सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पांच करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को तय समय से करीब नौ माह पहले हासिल कर लिया।तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना के तहत लाभार्थी को पांच करोड़वां गैस कनेक्शन सौंपा।गरीब परिवारों को रसोई गैस मुहैया कराने की यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से शुरू की थी। योजना के तहत तीन साल के भीतर पांच करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किए जाने थे, यह लक्ष्य तय समय से आठ माह पहले ही हासिल कर लिया गया। सरकार ने इस योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपए का बजट रखा था।योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले जीवाश्म ईंधन के स्थान पर एलपीजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।