भारत पर हमास की तरह पाकिस्तानी सेना ने किया हमला, PoK में ‘मुनीर आर्मी’ ने ली थी ट्रेनिंग

By Tatkaal Khabar / 08-05-2025 05:14:16 am | 127 Views | 0 Comments
#

भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. वहीं पाकिस्तान की सेना अब सीधे-सीधे आतंकी संगठनों जैसी रणनीति पर उतर आई है. ताजा मामला जम्मू-कश्मीर का है, जहां पाकिस्तान ने एक प्लान्ड मिसाइल हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया.


जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया इलाकों को निशाना बनाकर दागी गईं 8 मिसाइलें भारतीय सतर्कता के चलते हवा में ही नष्ट कर दी गईं. यह घटना बताती है कि पाकिस्तान हमास जैसे आतंकवादी संगठन वाली मानसिकता पर उतर आया है. इस हमले का तरीका बिल्कुल वैसा ही था जैसी हमास ने इजराइल के खिलाफ अपनाई थी. जम्मू के आसमान में एक साथ कई रॉकेटों का उड़ना और उनका इंटरसेप्ट होना गाजा पट्टी पर हुए हमास हमलों की याद दिलाता है.

कहां रची जा रही थी नापाक साजिश?
यह कोई संयोग नहीं बल्कि एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, क्योंकि पिछले महीने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन हमास के बीच बैठक की बात सामने आ रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इसी बैठक में इस प्रकार के सस्ते, बहु-स्तरीय रॉकेट हमलों की योजना बनाई गई थी.

पाक सेना की हमास जैसी हरकत
इस पूरी घटना में गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की सेना अब खुद एक राज्य प्रायोजित आतंकी संगठन के तौर पर काम कर रही है. विश्लेषकों का कहना है कि इस प्रकार के मिसाइल हमले केवल डर फैलाने के मकसद से किए जाते हैं, जिनका कोई सैन्य लाभ नहीं होता. लेकिन भारत ने जिस तरह इन सभी मिसाइलों को हवा में इंटरसेप्ट किया, उसने पाकिस्तान को यह साफ संदेश दे दिया कि भारत की धरती पर उसकी कोई साजिश सफल नहीं हो सकती.

ये भारत न तो झुकेगा और न ही रुकेगा
सैन्य सूत्रों का कहना है कि यह हमला पाकिस्तान द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” का जवाब देने की नाकाम कोशिश भी हो सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में आतंकी लॉन्चपैड्स और OGW नेटवर्क को तबाह किया था.