International Yoga Day 2025 LIVE: योग ने पूरे विश्व को जोड़ा...विशाखापट्टनम से पीएम मोदी

By Tatkaal Khabar / 21-06-2025 01:56:29 am | 3414 Views | 0 Comments
#

International Yoga Day Live Updates: देश ही नहीं दुनियाभर में आज 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसे लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी इस समय आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हैं. जहां पीएम मोदी  फिलहाल योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.  योग दिवस के मौके पर सरकार की तरफ से 10 कार्यक्रमों का ऐलान किया गया है, जिससे लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सके. विशाखापट्टनम में आरके बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर के क्षेत्र में व्यापक व्यवस्था की गई है. मुख्य कार्यक्रम सुबह 6.30 बजे से 7.45 बजे तक आयोजित हो रहा है, जो ‘योग संगम' पहल के तहत देश भर में 10 लाख से अधिक स्थानों के साथ समन्वय करेगा. वैश्विक स्तर पर योग अब एक जन आंदोलन बन चुका है.