दिल्ली : फिलहाल सीज नहीं होगी आपकी पुरानी गाड़ी,CAQM से सरकार बोली- 'अभी बैन संभव नहीं'

By Tatkaal Khabar / 03-07-2025 01:29:06 am | 200 Views | 0 Comments
#

Delhi Vehicle Policy: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली वालों को बड़ी राहत दी है. पुरानी गाड़ियों पर बैन लगाने वाले फैसले पर फिलहाल रोक लगाते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा बयान दिया है.दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल (ELV) नियम के तहत गाड़ियों की जब्ती पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने इस नियम की व्यवहारिक खामियों को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर इसकी पुनर्समीक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक पूरे एनसीआर में नियम एक समान रूप से लागू नहीं होते, तब तक इसे केवल दिल्ली में लागू करना उचित नहीं है.

दिल्ली सरकार का तर्क है कि वर्तमान परिस्थितियों में ये नियम लागू करना ना केवल तकनीकी दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है, बल्कि इससे जनता को भारी असुविधा हो रही है. सरकार का जोर इस बात पर है कि नियम का उद्देश्य वायु गुणवत्ता सुधारना होना चाहिए, ना कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में अवरोध खड़ा करना.

नई प्रणाली विकसित कर रही है दिल्ली सरकार: मंत्री
पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने स्पष्ट किया कि हम ‘एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल’ के लिए एक नई प्रणाली विकसित कर रहे हैं, जिसमें गाड़ियों की उम्र नहीं, बल्कि उनके प्रदूषण स्तर के आधार पर कार्रवाई होगी. हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली में प्रदूषण भी नियंत्रित रहे और नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरतें भी बाधित ना हों.