DPL Auction 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखेगा कोहली-सहवाग का जलवा, जानिए किस खिलाड़ी पर लगा कितना दांव?

दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन के लिए रविवार को हुए आक्शन में विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने एक लाख और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है। ऑक्शन में कुल 520 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें कई युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने मोटी रकम हासिल की।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने आइपीएल 2025 के उभरते सितारे दिग्वेश राठी को 38 लाख रुपये में खरीदा। वहीं सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने सिमरजीत सिंह पर 39 लाख की सबसे ऊंची बोली लगाई। वेस्ट दिल्ली लायन्स ने नितीश राणा को 34 लाख और न्यू दिल्ली टाइगर्स ने प्रिंस यादव को 33 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
घरेलू क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य: रोहन जेटली
डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा पिछले साल 35 मिलियन व्यूज, 1,084 मिलियन मिनट वाच टाइम और 240 मिलियन सोशल मीडिया व्यूज के साथ पहले सीजन को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इस बार हमने दो नई टीमों के साथ विस्तार किया है और घरेलू क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का लक्ष्य रखा है।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को बड़ा मंच देता है। यहां से कई खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिलेगा।
इन खिलाड़ियों को किया गया टीम में शामिल
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले से जोंटी सिधू को रिटेन किया था और इस बार यश ढुल और प्रांशु विजयरन को टीम में जोड़ा है
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और युवा खिलाड़ी मयंक रावत (आरटीएम कार्ड, 26 लाख) को खरीदा, वहीं पहले से अनुज रावत उनके पास थे।
न्यू दिल्ली टाइगर्स ने हिम्मत सिंह के साथ प्रिंस यादव और हितेन दलाल को टीम में शामिल कर आक्रामक बल्लेबाजी लाइनअप तैयार किया। वहीं आउटर दिल्ली ने सनत सांगवान को 5 लाख में अपनी टीम में जोड़ा। इसके अलावा सलील मल्होत्रा को ईस्ट दिल्ली ने पांच लाख में खरीदा।
नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हर्षित राणा और कुलदीप यादव के साथ सार्थक रंजन व युवा वैभव कंडपाल को खरीदा।
नई टीम आउटर दिल्ली वारियर्स ने प्रियांश आर्य, आइपीएल चैंपियन सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी जैसे नामों पर भरोसा जताया।
पुरानी दिल्ली 6 ने ऋषभ पंत को रिटेन और वंश बेदी, देव लकड़ा, आयुष सिंह व समर्थ सेठ जैसे युवाओं को जोड़ा।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अयुष बडोनी को रिटेन किया और दिग्वेश राठी व विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को टीम में शामिल किया।
वेस्ट दिल्ली लायन्स ने अयुष डोसेजा को रिटेन कर नितीश राणा, ईशांत शर्मा, हृतिक शौकीन व मयंक गुसाईं जैसे खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा।